सांईबाबा मंदिर के बाहर भिक्षा मांगने वाले वृन्दावन सिंह को मिलेगी 600 रूपये प्रतिमाह पेंशन
ग्वालियर / नगर निगम ग्वालियर के जनकल्याण विभाग द्वारा शहर के विभिन्न मंदिरों के बाहर बैठकर भिक्षा मांगकर गुजारा करने वाले बृद्ध नागरिकों को उनकी पात्रता अनुसार बृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराने का कार्य कर रहा है। निगम के जनकल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा आज सांईबाबा मंदिर के बाहर बैठने वाले बृद्ध श्री वृन्दावन सिंह कुशवाह की बृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर उन्हे स्वीकृती पत्र सौंपा। अब उन्हें प्रतिमाह 600 रूपये पेंशन प्रदान की जायेगी। नोडल अधिकारी जनकल्याण पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को सांईबाबा मंदिर के बाहर बैठकर भिक्षा मांगने वाले बृद्ध वृन्दावन सिंह कुशवाह पुत्र मनका कुशवाह उम्र 67 वर्ष निवासी खारे कुआ के पास गोसपुरा नम्बर 2 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कर पेंशन स्वीकृती पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी विजय बरूआ एवं नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।











