मंत्री तोमर ने कर्मचारी एवं पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

मंत्री  तोमर ने कर्मचारी एवं पेंशनर्स की समस्याओं के  निराकरण का आश्वासन दिया
 विद्युत कर्मियों एवं पेंशनर्स का स्नेह सम्मेलन मध्य प्रदेश शासन के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं फेडरेशन के जोनल सचिव व पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव एसके जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
  एसोसिएशन की ओर से प्रद्युम्न सिंह तोमर का सवाल व श्रीफल से स्वागत कर उन्हें कर्मचारी समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया इसमें मुख्य रूप से आउटसोर्स कर्मियों व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण करने अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने वेतन विसंगतियों को दूर करने पेंशनर्स का 27 महीने का एरियर राशि देने तीन परसेंट दिए दिए जाने 25पसंद फ्री बिजली गिराने एवं हजार पर चिकित्सा भत्ता दिए जाने आदि मांगे शामिल थी
कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री जेपी नामदेव ने व आभार प्रदर्शन अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने किया सम्मेलन में गुना शिवपुरी डबरा दतिया भिंड मुरैना के लगभग 300 प्रतिनिधि ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्ययंत्री श्री राजहंस सेठ अधीक्षण यंत्री श्री ए एस मौर्या श्री डीके सक्सेना अमरीश शुक्ला केके शर्मा लोकेश शर्मा राजेंद्र शर्मा रवि विक्रम सिंह सिंह गौर अनिल सक्सेना विनोद श्रीवास्तव मदन गुप्ता आई एम कुरैशी सहित 300 प्रतिनिधियों  ने भाग लिया
   


सोशल मीडिया