ग्वालियर । शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो, मंडलम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो, सेक्टर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बेठक का संचालन नगर निगम में पार्षद दल प्रभारी जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा ने किया। शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होने वाले नगर निगम चुनाव कार्यकर्ताओं के चुनाव है एवं कार्यकर्ताओं को अवसर दिए जाने के लिये कांग्रेस संकल्पित है, नगर निगम द्वारा मतदाता सूची का प्रकाषन किया गया हे, इस सूची में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचंकर, घर-घर जाकर सूची की जांच करें, जो मतदाता मतदान केन्द्र छोड़कर चले गये है, अथवा दिवंगत हो गये है, अथवा नए नागरिक मतदान केन्द्र में निवास करने आ गए है, तथा जनवरी में 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वायें, अपात्र मतदाता हटवांये, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ बैठ रहे है, वहां जाकर मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं हटाने का कार्य पूर्ण करायें, 4 दिन में इस कार्य को युद्धस्तर पर करने के लिये कार्यकर्ताओं को कमर कस कर पूर्ण करना चाहिये, जिससे नगर निगम चुनाव मंे कांग्रेस जीत का परचम लहरा सके।
बैठक का संचालन करते हुए प्रवक्ता पार्षद दल प्रभारी आंनद शर्मा ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो को निगम की मतदाता सूची सोंपते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक अध्यक्ष अपने मंडलम अध्यक्ष को मतदाता सूची तत्काल दें और सेक्टर अध्यक्ष मतदान केन्द्र पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को सूची उपलब्ध कराये, जिससे मतदातांओ के नाम शामिल किए जा सके, और घर-घर जाकर मतदाता सूची चेक करने से सीधा संम्पर्क कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनता से हो जाएगा, निगम चुनाव में मतदाता सूची में बढ़ाए गये नाम कांग्रेस की विजयश्री के लिये आवष्यक है।
बैठक में संजीव दीक्षित, मेहरवान सिंह यादव, संजू परमार, अंसार खान, पिंकी पंडित ने बताया कि अनेक वार्डो में से मतदातांओ के नाम हटा दिए गये हे, जिसका प्रमाण है कि वार्ड 34 के 488 नाम हटाए गये है, इन मतदातांओ ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान किया है, एैसा प्रतीत होता हे कि भाजपा पार्षदो के कहने पर निर्भीक मतदातांओ के नाम हटा दिए है। मतदान केन्द्र पर बीएलओ मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के फार्म देने से मना कर रहे है, यह गंभीर मामला है इस पर पार्टी को कार्यवाही करना चाहिये।
निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का परचम लहरायें: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा











