मेहनतकश समाज है माली समाज : मंत्री शर्मा

  
img

मेहनतकश समाज है माली समाज : मंत्री शर्मा

समाज के लोगों को शिक्षित बनायें : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 
रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह आयोजित 

भोपाल : जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि माली समाज मेहनतकश समाज है। उन्होंने कहा कि रामजी महाजन आयोग की रिपोर्ट पर न केवल तत्कालीन सरकार ने कार्यवाही की बल्कि श्री राजीव गांधी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने भी रिपोर्ट पर संज्ञान लिया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को शिक्षित बनाये जिससे कि समाज निरंतर प्रगति कर सकें। आज महात्मा फुले भवन में स्व. रामजी महाजन की 20 वीं पुण्य-तिथि पर सम्मान समारोह में माली-सैनी-मरार समाज के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज सभी को रोजगार की आवश्यकता है। रोजगार के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति के अग्रदूत रहे है महात्मा ज्योतिबा फुले। उन्होंने ही पहली बार सभी को शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाया। 

महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री देवी फुले द्वारा सभी को शिक्षा दिलाने के लिए किये गये संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने श्री रामजी महाजन का पुण्य-स्मरण करते हुए कहा कि वे आजीवन पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए प्रयासरत रहे। 

विशिष्ट अतिथि जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्री महाजन एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने उनका स्मरण करते हुए कहा कि जब वे विद्यार्थी थे तब उन्होंने अंग्रेजी शिक्षक का घोर विरोध किया था। श्री शर्मा ने कहा कि श्री महाजन हमेशा ही पिछड़ा वर्ग की चिन्ता करते रहे। इसलिए उनके नेतृत्व में ही पिछड़ा वर्ग के कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का प्रावधान किया है। श्री शर्मा ने कहा कि रामजी महाजन आयोग की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पिछड़ा वर्ग के हित के लिए कई कार्य तत्कालीन सरकार ने किये। श्री शर्मा ने श्री महाजन के चरणों में अपनी श्रृद्धांजलि आर्पित की। 

समारोह में नई दिल्ली के श्री कृष्णदेव भारल, नागपुर के श्री किशोर कन्हेरे, मन्दसौर के श्री महेश सैनी, दिल्ली के श्री विजय सैनी, भोपाल के श्री दन्तुराम महाजन,  श्रीमती मीना मावर और श्री हरि नारायण माली, छत्तीसगढ़ के डॉ. रामकुमार पटेल, बेमेतरा के श्री पंकज पाटील और ब्यावरा के श्री सुरेश सुमन जैसे वरिष्ठ समाजसेवियों का अतिथियों ने सम्मान किया। 

समारोह की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम श्री जगदीश सैनी ने की। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी.पी. माली, श्री हरिसिंह सैनी, माली श्री राम नारायण चौहान, डॉ. प्रेमलता सैनी, श्री गजानंद भाटी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये माली, मरार, सैनी, समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 


सोशल मीडिया