पत्रकार कालोनी मे पोधरोपण 31 को
==========================
भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैंऔर इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है । ग्वालियर प्रेस क्लब दिनांक 31 अगस्त शनिवार को सुवह 10:00 बजे मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार कालोनी मे पोधरोपण करेगा ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुन्नालाल गोयल और अध्यक्षता ग्वालियर विकास प्राधिकरण सी ई ओ वीरेंद्र सिह करेंगे । अतिथि अपर संचालक जीएस मोर्य और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम विद्रोही होंगे ।यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लव के सचिव राजेश शर्मा ने सभी पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि पोधरोपण कार्यक्रम मेें उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।











