मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत बीएलओ को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत बीएलओ को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
ग्वालियर /भारत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत स्वयं मतदाता अपने मोबाइल में मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची का सत्यापन कर सकेंगे इसके साथ ही बूथ लेवल अधिकारी भी उक्त दिनांक को में घर-घर जाकर मैदानी जांच व मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 1 सितंबर को जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को मतदान केंद्रों के और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक ग्वालियर ग्रामीण में तहसीलदार  नरेश चंद गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में डिप्टी कलेक्टर  आर के पांडे, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण एवं ग्वालियर में तहसीलदार विधानसभा क्षेत्र भितरवार में विभागीय अधिकारी एवं विधानसभा डबरा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के तहत 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 156 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो मुरार पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री आर के पांडे ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। इस दौरान समस्त बीएलओ सभी मतदाताओं को अवगत कराएं ताकि मतदाता भ्रमण के दौरान अपने निवास पर उपस्थित मिल सके इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों से अपील की गई कि वक्त कार में अपना सहयोग प्रदान करें सभी आमजन डोर टू डोर कार्यक्रम तथा मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 0751 19 50 संपर्क कर सकते हैं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रेणु बेदी द्वारा किया गया।



सोशल मीडिया