ग्वालियर के विकास व प्रगति के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करता रहूंगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
वार्ड 21 में 7 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
ग्वालियर/ ग्वालियर के लोगों से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं बल्कि परिवार व विकास का है। राजनीति तो केवल एक माध्यम है, इस माध्यम से में ग्वालियर के विकास व प्रगति के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करता रहूंगा। ग्वालियर अंचल के विकास का मानचित्र मेरे मस्तिष्क में बना हुआ है, जिसको अमल में लाने के लिए मैं लगातर प्रयास करता रहूंगा। उक्ताशय के विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को वार्ड 21 में 7 करोड रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए।
वार्ड 21 स्थित विवेक विहार सूर्य नमस्कार प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पूर्व विधानसभा मुन्नालाल गोयल ने की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस देवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रावाल, मितेन्द्र दर्शन सिंह एवं क्षेत्रीय पार्षद व उपनेता श्री चतुभुर्ज धनौलिया सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वार्ड 21 में लगभग 5 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 2 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर अंचल मेरी कर्मस्थली है और ग्वालियर के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूूंगा। इस अवसर पर विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है तथा मुरार नदी के सौंदर्यीकरण के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 60 करोड रुपए का प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। नदी के जीर्णोद्वार के साथ ही नदी के दोनों ओर सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति हमारी कटिबद्वता है तथा विकास के लिए हम हर संभव कोशिश करेगें।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र की सरकार द्वारा ग्वालियर शहर के विकास के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं तथा सरकार का संकल्प है कि हर वर्ग के व्यक्ति को विकास का लाभ मिले और उनका जीवनस्तर सुधरे। श्रीमंत सिंधिया के निर्देशन में हम सभी मिलकर शहर के विकास के लिए मिलकर कार्य करेगें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल ने भी नागरिकों को संबोधित किया।
क्षेत्रीय पार्षद व उपनेता चतुभुर्ज धनौलिया ने संबेाधित करते हुए बताया वार्ड 21 में पिछले साढे चार साल में लगभग 12 करोड से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं तथा आगे भी लगातार विकास कार्य जारी है और श्रीमंत के मार्गदर्शन में लगातार क्षेत्र के विकास के लिए हम प्रयासरत रहेगें। उन्होंने कहा कि वार्ड की दलित बस्ती में एक विद्यालय एवं उद्यान भी विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मितेन्द्र दर्शन सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा ग्वालियर क्षेत्र विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी।
वार्ड 21 में 5 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 2 करोड के विकास कार्यों का भूमिपूजन
क्षेत्रीय पार्षद व उपनेता चतुभुर्ज धनौलिया ने बताया कि वार्ड 21 के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें लगभग 3 करोड रुपए से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है तथा लगभग 2 करोड रुपए से अन्य विकास कार्य कराए गए हैं जिनका आज अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। वहीं क्षेत्र में लगभग 2 करोड रुपए के कार्य प्रारंभ कराए जा रहे हैं जिनका आज अतिथियों द्वारा भूमिपूजन किया गया है।
ग्वालियर के विकास व प्रगति के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करता रहूंगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Sep 04 2019सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











