केन्द्रीय विद्यालय डबरा के संबंध में बैठक
भूमि उपयोगिता की रिपोर्ट तत्परता से तैयार कर भेजने के निर्देश
ग्वालियर / जिले के डबरा तहसील के ग्राम सिमरिया टेकरी में केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि उपयोगिता रिपोर्ट केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय दिल्ली को शीघ्र भेजी जाए। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं डबरा की विधायक श्रीमती इमरती देवी की उपस्थिति में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए ग्राम सिमरिया टेकरी की भूमि की उपयोगिता रिपोर्ट केन्द्रीय विद्यालय संगठन को भेजी जाना है। भूमि उपयोगिता की रिपोर्ट तत्परता से तैयार कर भेजने के निर्देश बैठक में दिए गए। बैठक में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम डबरा श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, केन्द्रीय विद्यालय डबरा के प्राचार्य श्री अमित पालीवाल एवं केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री राघवेन्द्र पाण्डेय को निर्देशित किया कि भूमि उपयोगिता प्रमाण-पत्र तत्परता से भेजने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति की अगली बैठक 13 सितम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रात: 11 बजे आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।











