यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु समन्वित प्रयास किए जाएं – शेजवलकर
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर / जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। यातायात का पालन न करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाना चाहिए। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह बात कही। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात प्रबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में विधायक मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति राकेश माहौर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी, आरटीओ एम पी सिंह सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि अधिक दुर्घटना वाले चिन्हित स्पॉट “ब्लैक स्पॉट” को ठीक करने के लिए संबंधित सभी विभागीय अधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। शहर में यातायात प्रबंधन हेतु स्कूल संचालकों से चर्चा कर शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में 32 सीटर बसों को ही चलाने की कार्रवाई की जाए। 52 सीटर बसें शहर के बाहरी हिस्सों में ही संचालित हों। बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर में व्यस्तम चौराहों पर यातायात को प्रभावित करने वाली गुमटियों को हटाया जाए। इसके साथ ही बालिकाओं के स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर दायरे से भी गुमटियों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में शिंदे की छावनी, नौगजा रोड़ पर वाहनों की धुलाई के कार्य को तत्काल बंद कराने का निर्णय भी लिया गया। रात्रिकालीन वीडियोकोच बसों को शहर में प्रवेश न देकर झांसी रोड़ बस स्टेण्ड से ही बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शहर में चिन्हित 25 स्पॉट जहां विद्युत पोल के कारण यातायात बाधित हो रहा है, उन्हें हटाने की कार्रवाई नगर निगम एवं विद्युत विभाग के माध्यम से तत्परता से की जाए। बैठक में 10 साल से पुराने डीजल वाहनो को शहर से बाहर करने का भी निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1994 के अंतर्गत पुलिस एवं परिवहन विभाग के साथ-साथ एसडीएम भी मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करें, यह भी निर्णय लिया गया। मैरिज गार्डनों में शादी के समय गार्डन संचालक निर्धारित ड्रेस में यातायात नियंत्रण के लिए अपने लोग खड़े करें, यह भी निर्णय लिया गया। इसका पालन भी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में बहुमंजिला इमारतों एवं अन्य बिल्डरों द्वारा निर्माण के समय बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डालते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डालकर यातायात अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी भी करने तथा आगामी बैठक में आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारण करने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही नगर निगम सीमा में संचालित होने वाले ऑटो की संख्या 10 हजार तक किए जाने की सीलिंग करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बहोड़ापुर से आने वाले ऑटो एवं सवारी वाहनों को मानसिक आरोग्यशाला तक ही अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर से डेयरियों को बाहर व्यवस्थापन करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डेयरियों के व्यवस्थापन के संबंध में नगर निगम वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्रवाई तत्परता से करे, यह भी निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का तत्परता से पालन सुनिश्चित किया जायेगा । सभी विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बैठक में जो भी निर्णय लिए गए हैं उनका पालन तत्परता से किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम संयुक्त रूप से शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने भी पुलिस विभाग द्वारा यातायात के संबंध में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।











