हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव -डॉ.आशीष चौहान

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

ग्वालियर प्रेस क्लब में नि:शुल्क हृदय रोग्य शिविर का आयोजन
========================================
हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव -डॉ.आशीष चौहान

===================================
ग्वालियर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आज 29 सितम्बर रविवार को प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब पर नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर हृदय रोग्य विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान डीएनबी, कार्डियोलॉज ने पत्रकारों एवं उनके परिजनों के जांच परीक्षण करने के बाद दवाई वितरण की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अव्यवस्थ‍ित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कारणों के चलते हृदय की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में हृदय से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है। पूरे विश्व में हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। पत्रकार इस भागम भाग में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है। पत्रकारों को समय समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। हृदय के प्रति कुछ सावधानियां अपनाई जाए, और उनका सख्ती से पालन किया जाए। अधिकांश मामलों में हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव ही होता है और मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं भी हृदय रोगों को जन्म देती है। इन सभी बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना व सावधानी रखना अनिवार्य है। इस मौके पर डॉ. आशीष की टीम ने बीपी, बल्ड शुगर, इसीजी, की जांच की। इस अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव राजेश शर्मा, डॉ. आशीष चौहान का श्रीफल सॉल स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडे, राकेश अचल, सुरेश दंडोतिया,रवीन्द्र झारकरिया, प्रदीप तोमर, विनय अग्रवाल, गुरचरण सिंह, अजय मिश्रा,दिनेश राव, राजीव अग्रवाल,हरिशचन्द्रा, चन्द्रवेश पांडे, रामकिशन कटारे,जावेद खान, यादवेन्द्र कटारे,जितेन्द्र जादौन रवि यादव, संयुक्त संचालक डीडी शाक्य, जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर, अजय तिवारी, राजेश जायसवाल, मुकेश बाथम, शिवचरण मावई, शेखर नामदेव सहित आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकारों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।



सोशल मीडिया