प्लास्टिक के जहर से लडने के लिए सभी को आगे आना होगा: सांसद शेजवलकर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

प्लास्टिक के जहर से लडने के लिए सभी को आगे आना होगा: सांसद शेजवलकर
पाॅलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ हुआ जंग का आगाज

ग्वालियर /  भारत को प्लास्टिक के जहर से मुक्त कराना है तो प्रत्येक जन-जन को आगे आना होगा, प्लास्टिक के जहर से आने वाली पीढियों को बहुत समस्याओं का सामना करना होगा। इसलिए नई पीढी के सुनहरे भविष्य के लिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पालीथिन के उपयोग को न करने का संकल्प लेना चाहिए। उक्ताश्य के विचार सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक व पालीथिन के खिलाफ जंग का आगाज करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में विधायक श्री प्रवीण पाठक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव सहित बडी संख्या स्कूली छात्र छात्राएं एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
       राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर स्थित महाराज बाड़े पर नगर निगम ग्वालियर तथा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर केंद्रित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक दक्षिण श्री प्रवीण पाठक ने राष्ट्रपिता को पुष्प अर्पित कर किया।  
     इस अवसर पर विधायक श्री पाठक ने कहा कि पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक ऐसा राक्षस है जो कि कई सौ सालों तक खत्म नहीं होता है तथा पर्यावरण के लिए बहुत अधिक नुकसानदायक है। पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक के खिलाफ इस जंग में सभी को आगे आकर लडना होगा जिससे हम अपने देश से इस राक्षस को निकालकर बाहर कर सकें।
       जागरुकता कार्यक्रम में शहर के अनेक स्कूलों के लगभग 1200 बच्चे  विभिन्न स्थानों से रैली के रूप में आकर कार्यक्रम के सहभागी बने। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पर केंद्रित नुक्कड़, गीत संगीत के जरिए स्वच्छता बनाए रखने की बात कही, तो वहीं बच्चों ने पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की दिशा में कागज के बने कागज से थैले बनाकर लोगों में वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो ग्वालियर की प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने प्रश्न मंच के जरिए सीधा संवाद करते हुए स्वच्छता अभियान पर चर्चा की। सही जवाब देने वाले बच्चों को विधायक श्री प्रवीण पाठक तथा आयुक्त श्री संदीप माकिन ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लोकसंपर्क ब्यूरो ने स्वच्छता पर केंद्रित प्रदर्शनी प्रदर्शित की। नन्ही बच्ची मंत्रिता शर्मा ने स्वच्छता के लिए सभी से अपील की तथा महात्मा गांधी जी पर कविता सुनाई। इस अवसर पर स्वच्छा अभियान में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
     कार्यक्रम के दौरान लोकसंपर्क के समृद्धि ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने गांधी जी का सपना नाटक का मंचन कुमारी रिजवाना खान के निर्देशन में किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रांड एंबेसडर श्री दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा आम नागरिक  शामिल हुए।
डीपीएस स्कूल के बच्चों ने पाॅलीथिन लेकर बांटे थैले
      स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक व पालीथिन के खिलाफ जंग का आगाज करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के तहत डीपीएस रायरु, रामश्री स्कूल, ग्रीनबुड स्कूल, आर्किड हायर सेकेन्डरी स्कूल, सेंटपाॅल स्कूल, विद्याभवन स्कूल, शासकीय गजराराजा, शासकीय गोरखी, शासकीय जनकगंज विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न स्थानों से जागरुकता रैली निकाली और सभी रैलियां महाराज बाडे पर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान डीपीएस स्कूल के बच्चों ने दुकानदारों से पाॅलीथिन लेकर उन्हें कागज के थैले दिए तथा उनसे शपथ पत्र भरवाए कि अब वह कभी पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करेगें। 



सोशल मीडिया