रुचि, रूबी, सोनल बनी गरबा क्वीन
ग्वालियर।श्री अग्रवाल महासभा द्वारा जीवायएमसी मैदान पर आयोजित गरबा डांडिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को बुधवार को देर रात अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान रुचि गोयल, रूबी अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, अर्चना मंगल, सारिका सिंघल को विभिन्न वर्गों में गरबा क्वीन का रिबन और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय अग्रसेन मेला के संरक्षक अजय बंसल ने बताया कि ओल्ड इज गोल्ड क्वीन सुषमा बंसल रहीं वहीं डॉ स्वाति अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,पूनम अग्रवाल, गिरिजा ऐरन, महक सिंघल, अंशिका गर्ग, राधिका सिंगल, श्वेता सरावगी, वंशिका बंसल, आर्यादश अग्रवाल, आर्यन सराबगी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपहार हांसिल किए। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली महिलाओं एवं बच्चों को भी उपहार दिए गए।कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, चेंबर के मेला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, चेंबर के कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल,महासभा के अध्यक्ष हरीबाबू गोयल, महामंत्री मोहनलाल अग्रवाल, मेला संयोजक संजय सिंघल, संजीव अग्रवाल कुक्कू, ललिता बंसल, दीप्ति सराबगी, रेखा अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला, मनोज गोयल नरेंद्र मंगल, रामदेव दानी, अशोक गोयल,गिरीश गर्ग, इंदिरा मंगल ज्योति अग्रवाल आदि मौजूद रहे।











