छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – संभागीय आयुक्त

स्लाइडर ,सिटी लाइव,एजुकेशन,   
img

छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – संभागीय आयुक्त

लंबित छात्रवृत्ति वितरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

ग्वालियर / छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी पात्र छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने सोमवार को लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजकुमार शर्मा, संभागीय प्रबंधक श्री व्हीपीएस तोमर, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर संभाग श्रीमती ऊषा अजय सिंह, सहायक आयुक्त ग्वालियर कु. दीपशिखा भगत एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं समस्त नोडल प्राचार्य उपस्थित थे।

            संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति न मिलना आपत्तिजनक है। सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लंबित छात्रवृत्ति के सभी प्रकरण सात दिन में स्वीकृत हों। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में लापरवाही पाए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं प्राचार्यों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

            संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने सभी नोडल प्राचार्यों को भी निर्देशित किया है कि वे छात्रवृत्ति के प्रकरण तत्परता से स्वीकृत कराने की कार्रवाई करें। जिन कॉलेजों के छात्रवृत्ति प्रकरण लंबित पाए जायेंगे, उन कॉलेजों की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने प्राचार्यों से कहा है कि एक सप्ताह में लंबित प्रकरणों को समाप्त करें एवं जिनके आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई भी तत्परता से करें।

            संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने कहा है कि लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा आगामी 15 दिन बाद पुन: की जायेगी। 15 दिन के पश्चात की जाने वाली समीक्षा में अगर कोई प्रकरण लंबित पाया गया तो संबंधित अधिकारी दण्ड का भागीदार होगा। बैठक में संभागीय उपायुक्त आदिम जाति कल्याण श्रीमती ऊषा सिंह ने लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में तत्परता से छात्रवृत्ति प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। 



सोशल मीडिया