सिंधिया ने दलित परिवार को कराया विस्थापित

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 सिंधिया ने दलित परिवार को सौंपी आवास की चाबी

ग्वालियर / पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान ग्राम भावखेड़ी पहुँचकर दलित पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना रखते हुए परिवार से चर्चा कर आश्वस्त किया था कि अगर वे गाँव से बाहर रहना चाहें तो उन्हें भूखण्ड एवं आवास उपलब्ध कराया जायेगा।पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री शिवपुरी जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की उपस्थिति में सोमवार को ग्राम भावखेड़ी के दलित परिवार को जिला मुख्यालय शिवपुरी में स्थित पीएसक्यू लाईन पुरानी शिवपुरी में प्रवेश दिलाकर भवन की चाबी भी सौंपी। इस मौके पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को न केवल विस्थापित किया है, बल्कि उन्हें स्वयं गृह प्रवेश कराकर अपना नैतिक दायित्व निभाया है। दलित परिवार को घर गृहस्थी की सामग्री के साथ राहत राशि भी प्रदान की गई। श्री सिंधिया ने कहा कि फिलहाल परिजनों को अस्थाई आवास भवन में प्रवेश दिलाया गया है। लेकिन भविष्य में इस परिवार को स्वयं का स्थाई भवन भी मिलेगा। इसके लिए उन्होंने स्वयं की ओर से राशि देने तथा स्थान चिन्हित कर भवन निर्माण कराने का परिवार को आश्वस्त किया।  

            इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के शिवपुरी जिले के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव, शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, पूर्व विधायक श्री गणेश गौतम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ लढ़ा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे। 



सोशल मीडिया