बेटियों ने किया प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

बेटियों ने किया प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन
ग्वालियर /  वार्ड क्रमांक 1 में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरम के परिसर की बाउंड्रीबाल एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का क्षेत्रीय पार्षद श्री जगत सिंह कौरव ने बेटियों से भूमिपूजन कराया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश समाज में दिया। 
      वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत लक्ष्मीपुरम काॅलोनी में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरम की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल परिसर की बाउंड्रीबाल एवं इंटरलाॅकिंग का कार्य  कराए जाने की मांग कई दिनों से की जा रही थी। क्षेत्रीय पार्षद श्री कौरव द्वारा स्कूल परिसर में निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कराकर निगम से कार्य कराया जा रहा है। जिससे विद्यालय के बच्चों को अच्छा वातावरण मिल सके। इस अवसर पर नकटा हनुमान मंदिर के महंत जी, श्री गजेंद्र सिंह भदौरिया, श्री रामभोग सिंह तोमर, श्री रविन्द्र सिंह राठौर सहित बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे। 



सोशल मीडिया