दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक विकसित की जाएं – विधायक गोयल

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक विकसित की जाएं – विधायक  गोयल

भूमिहीनों को पट्टे वितरण का कार्य 15 नवम्बर से

ग्वालियर / विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर की समस्याओं एवं विकास कार्यों को लेकर विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर मुरार क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए गए।

बैठक में श्री मुन्नालाल गोयल ने स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली की क्लीनिकों की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक विकसित करें, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने मुरार चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठाठीपुर डिस्पेंसरी परिसर में चिकित्सकों के लिए 30 आवासों का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम एवं राजस्व विभाग द्वारा एनओसी प्रदाय करें, जिससे तत्काल इन आवास भवनों का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल मुरार में महिला मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरी मंजिल पर हॉल निर्माण हो, जिससे महिला मरीजों को लाभ मिले। श्री गोयल ने सदर बाजार मुरार में दोनों साईडों में पीली लाइन डालें, जिससे दुकानदार अपना सामान लाईन के बाहर न रख सकें और आवागमन में भी परेशानी न हो।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि भूमिहीनों को पट्टे देने की कार्रवाई 15 से 20 नवम्बर के बीच शुरू की जायेगी। इसके पूर्व सूची का प्रकाशन किया जाकर दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त की जायेंगीं। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर बिजली के खम्बे शिफ्ट कर पॉवर हाउस शिफ्ट करने की भी कार्रवाई करें।

कलेक्टर श्री चौधरी ने चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे जीआर मेडीकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त चिकित्सक छात्र जो स्थानीय हैं, उनसे संपर्क कर एवं काउंसलिंग कर उन्हें ग्वालियर में ही सेवाएं देने हेतु प्रेरित करें। इसी प्रकार जिले में संचालित नर्सिंग कॉलेजों से भी पासआउट होने वाली नर्सेज की सेवाओं के लिए संपर्क करें।

बैठक में एसडीएम मुरार श्रीमती जयंति सिंह ने मुरार चिकित्सालय में किए जा रहे सुधार कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मुरार श्मशान रोड़ के सीमांकन का कार्य किया जा रहा है।

बैठक में सदर बाजार यातायात अभियान, मुरार नदी प्रोजेक्ट, नारायण विहार गल्ला मंडी स्मार्ट सिटी फण्ड से कायाकल्प करने, मुरार श्मशान रोड़ एवं साइंस कॉलेज की भूमि के सीमांकन अतिक्रमण हटाने के संबंध में चर्चा की गई। मुरार चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था एवं चंद्रबदनी नाका क्षेत्र में खेल मैदान हेतु भूमि चयन के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में हॉकर्स जोन, पार्किंग स्थल आदि पर भी चर्चा की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, श्री रिंकेश वैश्य, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री श्री महिप तेजस्वी, एसडीएम श्री अनिल बावरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 



सोशल मीडिया