विकास के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा- जयवर्धन सिंह

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 

विकास के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा- जयवर्धन सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  ने बाल भवन में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की

ग्वालियर / प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  जयवर्धन सिंह ने कहा है कि ग्वालियर के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा। शहर को स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़ाने के लिए सफाई संसाधनों के लिए जो प्रस्ताव शासन को प्राप्त हुआ है, उसके तहत 24 करोड़ रूपए की धनराशि भी नगर निगम ग्वालियर को उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने हेतु भी आवश्यक धनराशि मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से ग्वालियर को दी जायेगी।

            नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान देर शाम नगर निगम के बाल भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ शहर विकास की बैठक की। बैठक में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, मंत्री श्री लाखन सिंह यादव के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

            नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि ग्वालियर की सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए जो भी आवश्यक धनराशि की आवश्यकता है, उसे मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने ग्वालियर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता के लिए जो संसाधनों की मांग की गई है उसकी पूर्ति भी शासन स्तर से की जायेगी। लगभग 24 करोड़ रूपए की लागत के संसाधन नगर निगम ग्वालियर द्वारा चाहे गए हैं। शासन स्तर से इसकी व्यवस्थाएं तत्परता से कराई जायेंगीं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि ग्वालियर शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास के जो कार्य बताए गए हैं उन्हें नगर निगम तत्परता से करे। शहर की स्वर्ण रेखा के दोनों ओर सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन स्तर पर भेजा जाए। नाले के दोनों ओर सड़कों के निर्माण की जो योजना है उस पर भी शासन स्तर से गंभीरता से विचार किया जायेगा। उन्होंने अमृत परियोजना के तहत जहां-जहां पर भी सीवर एवं पानी की लाईनें डाली गई हैं वहां की सड़कों को तत्परता से व्यवस्थित करने का कार्य करने के निर्देश दिए।  नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। स्वच्छता के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जो बीड़ा उठाया गया है, उसकी सराहना करते हुए कहा कि शहर के सभी नागरिकों के सहयोग से शहर को स्वचछ सुंदर बनाने का अभियान निरंतर चलाया जाना चाहिए।

  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि शहर के विकास के लिए तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान के तहत समाज के सभी लोगों का सहयोग लेकर ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य हम करेंगे। उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों और स्वच्छता के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता भी बताई। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम निर्माण के कार्य को तत्परता से स्वीकृत करने की मांग भी की।

            बैठक में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने मुरार क्षेत्र में मुरार नदी के दोनों ओर सड़कों के निर्माण की योजना का प्रस्ताव जो 64 करोड़ रूपए है, स्वीकृत करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके पूर्ण होने से मुरार क्षेत्र में आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इसके साथ ही शहर की सड़कों के निर्माण को भी तत्परता से कराने की बात पर जोर दिया।

            विधायक श्री प्रवीण पाठक ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वर्ण रेखा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसके बन जाने से दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में यातायात की समस्या समाप्त हो जायेगी और लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। उन्होंने अमृत परियोजना के तहत जिन सड़कों पर सीवर एवं पानी की लाईनें डाली गई हैं, उनके सुधार का कार्य भी तत्परता से करने पर जोर दिया।

            बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्वच्छता अभियान और श्हर में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भी शहर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। शहर की स्वच्छता के लिए भी सभी के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर को अच्छा स्थान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

            कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी बताया कि 4 नवम्बर को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्वालियर आकर शहर विकास की बैठक लेंगे । बैठक में शहर विकास के सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर शहर विकास के कार्यों को तेजी से किया जायेगा। 



सोशल मीडिया