गुणवत्ता विहिन निर्माण कार्यों के लिए अधिकारी होंगे जिम्मेदार – गोयल
कटोरा ताल एवं चन्द्रवदनी नाका की जिर्ण-शीर्ण सडक का निर्माण शीघ्र होगा प्रारंभ
ग्वालियर / विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने मंगलवार को वार्ड 57 एवं वार्ड 45 का दौरा किया । इस दौरे में विधायक गोयल सर्वप्रथम वार्ड 57 के अंतर्गत रानीपुरा नाले पर पहुंचे जहां 1 करोड 25 लाख की लागत से बन रहे कवर्ड नाला निर्माण कार्य को देखा। इस नाले में ठेकेदार ने गंदगी सफाई करने के लिए चेंबर बहुत छोटे कर दिए हैं जिससे हर वर्ष होने वाली नाला सफाई का कार्य नहीं हो पाएगा तथा प्रभावशाली लोगों के इसारों पर उनके निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए नाले की चोडाई को कम कर दिया गया है नाला निर्माण में अनुबंध के तहत गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया है विधायक ने नाला निर्माण के प्लान को संशोधित करने तथा तब तक नाला निर्माण कार्य के भुगतान को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सडक, सीवर, नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहिन कार्यों के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
इसके बाद विधायक गोयल ने कटोराताल रोड एवं चन्द्रवदनी नाका रोड का अवलोकन किया जहां रोड के बीच बडे-बडे गडडे हो गए हैं जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही है इस मौके पर विधायक गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को शीघ्र ही दोनों रोडों पर सडक निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बंटी बघेल, गिर्राज सिंह गुर्जर, मनीष अग्रवाल, अवनीश गौड, शरद यादव, मोहन सिंह, अमित शुक्ला, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा बिटटू, शेरू गुर्जर, जगदीश परिहार, अर्जुन यादव, मुकेश पाण्डे, हमीद खान, शुभम मदुरिया आदि शामिल थे।











