कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है – अनुराग चौधरी
कलेक्टर ने आईआईटी की कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
ग्वालियर / मनुष्य के जीवन का सबसे सुनहरा समय होता है युवावस्था । युवावस्था में जो अपने जीवन को सही दिशा देता है वहीं भविष्य में सफल इंसान भी बनता है। युवावस्था में लिया गया निर्णय ही आने वाले भविष्य की दिशा तय करता है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मंगलवार को आद्यात्म विभाग के माध्यम से जिले में कैरियर काउंसलिंग की शुरूआत में टारगेट मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर में आईआईटी की कोचिंग कर रहे बच्चों को संबोधित करते हुए यह बात कही। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर ग्वालियर जिले में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के कैरियर को सवारने के लिए उनको मार्गदर्शन देने हेतु एक अभिनव पहल प्रारंभ की है। इसके तहत विभिन्न कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारी संपर्क कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अभियान की शुरूआत मंगलवार को लक्ष्मीबाई कॉलोनी में संचालित श्री अज्ञात गुप्ता की टारगेट मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर से की गई। इस मौके पर कोचिंग सेंटर के संचालक श्री अज्ञात गुप्ता, आद्यात्म विभाग के नोडल ऑफीसर एवं अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अद्यात्म विभाग के समन्वयक डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा सहित कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन सभी के जीवन का सबसे सुनहरा पल होता है। इस पल का सदुपयोग करना चाहिए। अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर उसकी प्राप्ति के लिए जीतोड़ मेहनत करना चाहिए। आज की गई मेहनत सारे जीवन भर आपको आनंद और सुकून प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी मान लेना चाहिए कि जो हमें पाना है उसके लिए हमें ही मेहनत करना है। कोई दूसरे की मेहनत आपको सफलता नहीं दिला सकती। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आप दिन में कितने घंटे पढ़ते हैं। जरूरी यह है कि जितने भी समय पढ़ते हैं उसमें कितना ध्यान लगाते हैं। ध्यान लगाकर पढ़ी हुई बातें लम्बे समय तक याद रहती हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं से घबराना नहीं चाहिए। पूरे आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें और परीक्षाओं का सामना करें। अगर आपने मेहनत की है तो कोई कारण नहीं है कि आप असफल होंगे। असफलताएं मिलें भी तो उससे निराश न हों। उससे सीख ले और आगे के लिए और कड़ी मेहनत करें। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि मैंने आईआईटी कानपुर से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में किया है। पहले दौर में मुझे भी भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगिता में असफलता मिली। लेकिन मैंने असफलता से सीख ली और कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की। सफलता मिलती जरूर है लेकिन उसकी एक मात्र पूँजी है कड़ी मेहनत । उन्होंने छात्र-छात्राओं से यह भी कहा कि पढ़ाई के लिए हमें कुछ चीजों का त्याग भी करना होगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने जीवन में आज से ही यह प्रण लें कि वे नियमित पढ़ाई करेंगे। इसके साथ ही सभी बच्चे प्रतिदिन समाचार पत्रों को पढ़ने की आदत डालें। इससे देश-दुनिया में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी उन्हें मिलेगी और उनका ज्ञान बढ़ेगा। किताबों को ही अपना मित्र मानें। अपने परिवार की आशाओं पर खरा उतरने के लिए सभी युवाओं को अच्छी पढ़ाई करना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी से किस प्रकार पढ़ाई करना चाहिए, कितनी रोज पढ़ाई करना चाहिए, कलेक्टर बनने के लिए क्या करना चाहिए आदि प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया।
अद्यात्म विभाग के नोडल ऑफीसर एवं अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य ने भी छात्र-छात्राओं को अपने बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में निवास करने के बाबजूद राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी कर किस प्रकार उन्होंने सफलता हासिल की। उन्होंने भी छात्र-छात्राओं से कहा कि नियमित पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास ही सफलता का एक मात्र रास्ता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अद्यात्म विभाग के समन्वयक डॉ. सत्यप्रकाश ने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा जिले में शुरू की गई छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के इस अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में ग्वालियर पहला जिला है जहां इस प्रकार का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके सकारात्मक परिणाम हमें शीघ्र देखने को मिलेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कोचिंग सेंटर के संचालक श्री अज्ञात गुप्ता ने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने भी कलेक्टर द्वारा बताए गए तरीकों से और अधिक पढ़ाई करने का आश्वासन दिया।











