बच्चे समझें स्वच्छता का महत्वः अपर आयुक्त भार्गव

स्लाइडर ,सिटी लाइव,एजुकेशन,   
img

बच्चे समझें स्वच्छता का महत्वः अपर आयुक्त भार्गव
कार्मल काॅन्वेंट स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर दिनांक 13 दिसम्बर 2019- नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान लीग 2020 के तहत शहर कि विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वच्छता का संदेश घर घर तक पहुंचाने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति सजग किया जा रहा है। स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कार्मल काॅन्वेंट स्कूल फालका बाजार पर आयोजित कार्यशाल का आयोजन किया गया। 
          नगर निगम ग्वालियर द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के निर्देशन में कार्मल काॅन्वेंट स्कूल फालका बाजार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता पर सम्पूर्ण देश में शहरों की रैंकिंग भी की जा रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने दो बार देश का स्वच्छ शहर होने का सम्मान भी प्राप्त किया है। 
  अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हमारे शहर को और प्रयास करने की आवश्यकता है। स्वच्छता का कार्य केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकता। इस कार्य में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्कूली बच्चों की अहम भूमिका है। स्कूली बच्चे जब स्वच्छता का महत्व समझेंगे और अपने स्कूल, घर, मोहल्ला और शहर को स्वच्छ रखने के लिये स्वयं प्रयास करें और लोगों को इस कार्य के लिये प्रेरित करें। 
    अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने स्कूली बच्चों को बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में ग्वालियर तेजी से कार्य कर रहा है। हमारे कचरे से बिजली बनाने के कार्य की भी शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कचरा बेकार की चीज नहीं है। इससे एनर्जी बनाई जा सकती है, खाद बनाई जा सकती है। इसके साथ ही बेकार की चीजों से कई उपयोगी वस्तु बनाने का प्रयोग भी कई शहरों में किया गया है। कबाड़ से जुगाड़ का कंसेप्ट अब पूरे देश में तेजी से कार्य कर रहा है। 
      कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल, सहायक नोडल अधिकारी एसबीएम श्री केशव सिंह चैहान, शिक्षा विभाग की ओर से श्री आईए जैदी, श्री पवन दीक्षित सहित बडी संख्या में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षाकायें एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही बच्चों से आग्रह किया कि वे स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें। इसके साथ ही अपने घर और मोहल्ले के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के प्राचार्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। 



सोशल मीडिया