देश के प्रख्यात प्रमुख 11 बड़े मंदिरों, मठाधीश्वरों तथा 13 प्रख्यात कथावाचिकों से पूर्व मंत्री यादव का अनुरोध

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 

देश के प्रख्यात प्रमुख 11 बड़े मंदिरों, मठाधीश्वरों तथा  13 प्रख्यात कथावाचिकों से  पूर्व मंत्री यादव का अनुरोध  

 ग्वालियर  । कोरोना आपदा से पीड़ित अपने एवं अन्य क्षेत्रों के जरूरतबन्दों तथा प्रवासी, दिहाड़ी मजदूरों की भोजन तथा उन्हें उनके गणतव्य स्थानों पर पहुचाने हेतु यातायात की व्यवस्था करने हेतु देश के प्रख्यात 11 बड़े मन्दिरों, ट्रस्टों एवं मठों की सम्मानीय संतों क्रमशः रामेश्वर धाम तमिलनाडू, श्री सोमनाथ ट्रस्ट गुजरात, द्वारिकापुरी धाम गुजरात, श्री सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर मुम्बई, बद्रीनाथ धाम उत्तराखण्ड, श्री सांईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिर्डी महाराष्ट्र, काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी, श्री जगन्नाथ मन्दिर उड़ीसा, श्री तिरूमाला तिरूपति आन्ध्रप्रदेश, मीनाक्षी अम्मा मन्दिर मदुरई तमिलनाडू, श्रीनाथ जी ट्रस्ट नाथद्वारा मन्दिर उदयपुर, पंजाबी भगवान मंन्दिर अमरकंटक शहडोल, स्वामी अवधेशानन्द गिरि, जूनापीठाधीश्वर कनखल हरिद्वार, दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट, आचार्य बालकृष्ण जी पतंजली योग पीठ हरिद्वार हैं ।

तथा देश के सम्मानीय मुख्य मठाधीश्वरों क्रमशः बदरिकाश्रम, द्वारिकापीठ, जगन्नाथ पुरी, श्रंगेरी मठ, वैल्लूर मठ, रामेश्वर धाम, तथा देश के प्रमुख 9 कथावाचकों क्रमशः श्री रमेश भाई ओझा गुजरात, श्री मुरारी बापू गुजरात, श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी वृन्दावन, श्री कृष्णचन्द्र शास्त्री जी (श्री ठाकुर) वृन्दावन, श्री गोस्वामी मृदुल कृष्ण जी वृन्दावन, श्री गौरव कृष्ण जी वृन्दावन, श्री श्याम सुन्दर पारासर वृन्दावन, स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी चिन्मयानन्द ट्रस्ट, संत श्री रामभद्राचार्य जी चित्रकूट, आदि के पास कथा कराने हेतु जनता से प्राप्त करोड़ों की एकत्रित की गई राशि से उपरोक्त दर्शाये पीड़ित लोगों की यथा सभंव सहयोग करने का निवेदन म0प्र0 शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं प्रदेश कॉग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्री भगवान सिंह यादव ने किया हैं ।

इस बारे में प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय कॉग्रेस की महामंत्री मान0 श्रीमती प्रियंका गांधी ने भी अपील की हैं तथा श्री यादव ने प्रेस के माध्यम से उपरोक्त सभी माननीयों को पृथक पृथक पत्र लिखकर  
निवेदन भी किया हैं तथा आशा व्यक्त की हैं कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म हैं तथा कथा सुनने पर सारे पाप मिटने वाली बात का जनता को उपदेश देने वाले उपरोक्त सम्मानीय संतों तथा मठाधीशो एवं कथावाचकों से जरूरत मन्दों का सहयोग करने हेतु इस धर्माथ कार्य में सहयोगी बनने का अनुरोध किया हैं । 



सोशल मीडिया