लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सडक़ों पर घूम रहे लोग
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण महामारी का कहर जारी है देश प्रदेश एवं शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग हल्के में ले रहे है। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार अपील की जा रही है। बेवजह लोग घर से वाहर न निकले, जरूरी कार्य होने पर मास्क लगाकर निकले, सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं। सात दिन के लॉकडाउन के चलते शहर के अधिकांश दुकाने एवं बाजार बंद है लेकिन इसके बावजूद सडक़ों पर भीड़ नजर आ रही है। दो पहिया वाहन चालक तीन-तीन सवारी लेकर फर्राटा मारते दिखाई दे रहे है। जगह-जगह सब्जी एवं दूध की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। इतना ही नहीं शहर के ह्दय स्थल महाराजा वाड़ा को लेकर माधोगंज, सराफा बाजार, जनकगंज, सनातन धर्म मंदिर रोड अन्य बाजारों में सुबह से लेकर शाम तक लोग अपनी दुकानों के सामने एवं गली मौहल्लों में झुण्ड बनाकर खड़े दिखाई दे रहे है पुलिस की गाड़ी या सायरन सुनकर वे लोग थोड्े समय के लिए इधर-उधर हो जाते है।
पुलिस हुई सख्त किये चालान
आज रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आई पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चौराहों पर खड़े होकर दो पहिया वाहन पर चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बेवजह सडक़ पर घूमने वाले वाहन चालकों को समझाईश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर सिंघल सवारी मास्क एवं हेलमेट लगाकर जरूरी कार्य होने पर ही निकले।











