पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते बीते मंगलवार 14 जुलाई को सात दिन का लॉकडाउन 21 जुलाई तक जारी रहेगा इसी के चलते शहर के सभी बाजार, दुकाने बंद है इसके वावजूद भी लोग सडक़ों पर घूमते नजर आ रहे है। आज पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहे बेवजह घर से न निकले। मास्क लगाकर घर से वाहर आए। टोटल डिस्टेसिंग का पालन करें, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी की अपील पुलिस अधिकारी माइक पर कर क्षेत्र के विभिन्न थाना इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस ने समझाईश दी।











