क्षेत्र के विकास के साथ बुजुर्गों के मान सम्मान का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा-इमरती देवी
एक करोड़ 23 लाख की लागत के स्टेडियम का किया भूमिपूजन
ग्वालियर/ महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने डबरा विधानसभा क्षेत्र के पिछोर के ग्राम भगेह में एक करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण स्टेडियम (खेल परिसर) का भूमि पूजन किया।
इमरती देवी ने गुरूवार को भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। श्रीमती इमरती देवी ने क्षेत्र में किए गए विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ बुजुर्गों के मान सम्मान का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने विभागीय अधिकारियो को भी निर्देश दिए कि जो निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है वे समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम का निर्माण ऐसा हो जिसे बाहर से लोग देखने आएँ। इसी के साथ इमरती देवी ने ग्राम चेतूपाड़ा में बघेल का डेरा रोड़ का भूमिपूजन, चितावनी से लिधौरा पहुँच मार्ग का भूमिपूजन, बेरू से खेरवाया पहुँच मार्ग का भूमिपूजन एवं चिरूली पहुँचमार्ग का भी भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा भुजवल सिंह यादव, भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री कौशल किशोर शर्मा, जनपद पंचायत डबरा की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष सीमा रामू परिहार, डॉ. विवेक मिश्रा, पिछोर मंडल अध्यक्ष हिमांशु परसेड़िया, डबरा नगर अध्यक्ष भीकम साहू, डबरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामवीर घुरैया सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।











