कोरोना काल में स्काउट सेवा कार्य सराहनीय: अशोक अर्गल

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

कोरोना काल में स्काउट सेवा कार्य सराहनीय: अशोक अर्गल
भारत स्काउट गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई
ग्वालियर। मुरैना के महापौर एवं भारत स्काउट गाइड की राज्य परिषद के अध्यक्ष अशोक अर्गल ने कहा है कि कोरोना काल में स्काउट गाइड ने राज्य भर में जो सेवा कार्य किये हैं उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। अर्गल ने कहा कि स्काउट गाइड जैसी मानव और राष्ट्र सेवी संस्था को अब प्रत्येक स्कूल से और सक्रिय रूप से जोडा जायेगा, ताकि हमारे देश प्रदेश के छात्र-छात्राएं अनुशासित रहें और देशहित के लिये कार्य करते रहें। 
भारत स्काउट गाइड की राज्य परिषद के अध्यक्ष व पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने स्काउट ट्रेनिंग सेंटर नयागांव में स्काउट जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित होकर कहा कि स्काउट समाज सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है। इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त बृजेन्द्र सिंह जादौन, राज्य उपाध्यक्ष रेशु राजावत, सहायक जिला कमिश्रर विनय अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने भी उदबोधन दिया। जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने की। कार्यपरिषद का ब्यौरा एएसओसी मदनमोहन गुप्ता ने रखा। 
इस मौके पर स्काउट के लोकप्रिय अधिकारी रहे प्रकाश दिसोरिया की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं आधा दर्जन शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया भी शामिल हैं। कार्यकारिणी की बैठक में वार्षिक रिपोर्ट जिला सचिव स्काउट एसडी उपाध्याय ने पेश की। संचालन शंकर सिंह ने किया। 
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रताप माहौर, आशा सिंह, शिवनारायण गुप्ता, सुरेश चन्द्र शर्मा, साधना अग्रिहोत्री, सविता भाटिया, सुजीत जैन आदि भी उपस्थित थे। 


सोशल मीडिया