| 2 करोड़ की लागत से बने नवीन पार्क का किया लोकार्पण |
| - |
| ग्वालियर | |
|
अमृत योजनातंर्गत निर्मित कांचमिल नवीन पार्क भव्यता के साथ आकर्षित बनाया गया है। सर्वसुविधायुक्त इस पार्क में ओपन जिम, महिलाओं के लिए अलग से जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूले, बेडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, आकर्शित फांउटेन लगाया गया है। इन सब खुबियों के कारण ग्वालियर शहर का इकलोता ऐसा पार्क है जहां आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर इस पार्क का निर्माण किया गया है। उक्ताशय के विचार कांचमिल स्थित नवीन पार्क के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कांचमिल में 2 करोड़ की लागत से बनी नवीन पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि शहर का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां नोनिहाल, बुजुर्ग व महिलाओं के घूमने व जिम के साथ-साथ पक्षीयों के दाना-पानी की सारी व्यवस्थायें पार्क में की गई हैं। इस पार्क का तीन वर्ष तक मैंटेंन का कार्य नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस पार्क की सोभा हमेशा ऐसी ही बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि एक स्थानीय कमैटी बने जो पार्क की देखरेख करें।
श्री तोमर ने कहा कि अमृत योजनांतर्गत निर्मित इस पार्क में पक्षीयों के लिए दानापानी क्षेत्र, मंदिर, गपशप पॉइंट, वाटर फाउन्टेन, बॉलीवॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट, सेड पिट, गार्ड रूम, पेयजल सुविधा, लेडीज जिम, ग्रीन एरिया, चिल्ड्रन प्ले एरिया, एक्यूप्रेसर पाथवे, ओपन जिम, पाथवे, ग्रीन एरिया, सौफट पाथवे सैल्फी पॉइंट एवं एक बडा मंच जहां आप सामाजिक, धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि तिकोनिया पार्क को भी जीर्णोद्धार कर आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर पार्क का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही मनोरंजनालय को भी भव्य पार्क के रूप में विकशित किया जा रहा है। साथ ही एक ओडीटोरियम बनेगा जहां एक हजार नागरिक बैठकर खेल का आनंद ले सकेगें। नौनिहालों के खेलने के लिए 10 करोड़ की लागत से ट्रीपल आईटीएम के सामने खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि श्मशानघाट का 70 लाख की लागत से जीर्णोउत्थान किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गरीबो को बेहतर इलाज के लिए विधानसभा क्षेत्र में तीन संजीवनी क्लीनिक खुल चुकी हैं, जहां आमजन को निशुल्क इलाज मिल रहा है। क्षेत्र के 21 हजार पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची जारी हो चुकी है। बेहतर शिक्षा के लिए 18 करोड़ लागत से प्रदेश का पहला स्मार्ट स्कूल शिक्षा नगर में बनाया जा रहा है। साथ ही पटेल स्कूल को भी उत्कृष्ट स्कूल बनाया जा रहा है। हमे अपने नोनिहालों के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है इसके लिए उनको अच्छी शिक्षा, स्वास्थ व खेलकूंद की उचित व्यवस्था होनी चाहिए प्रदेश सरकार का यही प्रयास है। लोकार्पण के अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन शर्मा, विधानसभा संयोजक श्री ओमप्रकाश शेखावत, पार्षद श्रीमती राजकुमारी संतोष भारती, पार्षद डॉ. दयाराम पाल, श्री मायाराम तोमर, श्री अरूण तोमर, श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री नीरज सिकरवार, श्री राजेन्द्र रैनिया, श्री धर्मवीर राठौर सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थि रहे। |
2 करोड़ की लागत से बने नवीन पार्क का किया लोकार्पण
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Sep 23 2020
सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











