सलमान को रानी मुखर्जी की अनोखी सलाह

एंटरटेनमेंट,   
img

सलमान को रानी मुखर्जी की अनोखी सलाह 
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और किंग खान शाहरुख जब एक ही मंच पर आ जाते हैं तो बड़ा धमाल होता है। वैसे भी जहां दो सुपरस्टार एक साथ होंगे तो वहां एंटरटेनमेंट का धमाका होना लाजमी है। दरअसल सलमान और शाहरुख एक साथ टीवी शो दस का दम के सेट पर नजर आए थे। खास बात यह रही कि दो सुपर स्टार्स और बॉलीवुड के 'करण-अर्जुन' के साथ लाजवाब अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी इस शो में मौजूद थीं। अब आपको बतला दें कि सलमान, शाहरुख और रानी मुखर्जी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ-साथ नजर आए थे। अब जबकि सालों बाद तीनों स्टार्स स्टेज पर मिले तो जमकर मस्ती-धमाल और एक-दूसरे की टांग खींचने परंपरा को भी खूब निभाया। शो के दौरान सलमान और शाहरुख ने जैसे ही गुड्डा-गुड़िया को डायपर पहनाया और शाहरुख इस खेल में हार गए तो रानी मुखर्जी ने व्यंग्यात्मक अंदाज में सलमान से कहा कि 'सलमान तुम शादी-वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो...।' यह सुन सेट पर मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए। बहरहाल दस का दम में तीनों स्टार्स ने खूब मस्ती की और लोगों के दिलों को जीत लिया। 

खाना खाते-खाते क्यों रो पड़ीं अनुष्का 
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आगामी फिल्म 'सुई धागा' सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट या स्टार्स की वजह से नहीं बल्कि मीम्स के कारण चर्चा में बनी हुई है। दरअसल फिल्म में अनुष्का ने जो लुक लिया हुआ है उसका मजाक बनाया जा रहा है। यहां आपको बतलाते चलें कि फिल्म 'सुई धागा' के ट्रेलर रिलीज के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'चांव लागा भी रिलीज कर दिया है। रिलीज होने के साथ ही यह गाना यू-ट्यूब पर सुपरहिट की श्रेणी में आता दिख रहा है। फिलहाल यू-ट्यूब पर इस गाने ने पांचवां स्थान पाया है। 27 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने को 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म 'सुई धागा' के इस नए गाने में मौजी बने वरुण धवन और ममता के रोल में अनुष्का के संघर्ष की कहानी साफ दिखती है। मौजी अपनी नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरु करने की इच्छा रखता है, जिसमें ममता उसकी मदद करती दिखती है। इस गाने में एक सीन है जिसमें ममता बनीं अनुष्का उनके लिए टिफिन लेकर आती हैं। दोनों साथ बैठ खाना खाते हैं, लेकिन अचानक अनुष्का की आंखों से आंसू बहने लगते हैं। अनुष्का  को अपने सामने रोते हुए देख वरुण उनसे इसकी वजह पूछते हैं, तो अनुष्का कहती हैं, "जब से शादी की है, तब से आज पहली बार साथ में बैठकर खा रहे हैं।" मतलब पूरा अंदाज फिल्मी है, जिसका सभी लुत्फ उठा रहे हैं। अंतत: फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। 

 

 



सोशल मीडिया