सिंधिया आज और कल गुना संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़,सिटी लाइव,   
img

सिंधिया आज और कल गुना संसदीय क्षेत्र के दौरे पर 
 गुना । ज्योतिरादित्य सिंधिया  आज शुक्रवार  को गुना में   पौने ग्यारह बजे छीपन, सवा बारह बजे सेमराखुर्द, डेढ बजे आरोन जायेंगे, जहां वे ‘आपका सांसद आपके यहां’ अभियान के तहत जनसंपर्क करेंगे और प्रतिष्ठित व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों के निवास स्थान जायेंगे। श्री सिंधिया उसी दिन पौने चार बजे गुना पहुंचकर महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे, वे पौने पांच बजे जिला विजलेंस मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद शाम छह से रात्रि साढ़े नौ बजे तक गुना संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों, विधायकों, पीसीसी डेलीगेट, डीसीसी और ब्लाक अध्यक्षों की बैठक लेंगे। श्री सिंधिया दूसरे दिन एक सितम्बर को सुबह साढ़े नौ से दस बजे तक सामाजिक प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। वे साढ़े दस बजे सेलावती पहुंचकर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के अंतर्गत विद्युत सब-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। श्री सिंधिया दोपहर साढ़े बारह बजे बमौरी विधानसभा क्षेत्र के मुहाल काॅलोनी में रामपुर बांध के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित नागरिक अभिनंदन में भाग लेने के बाद दोपहर डेढ़ बजे बमौरी में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर ढाई बजे बमौरी के खडेला में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे, शाम पांच बजे धरनावधा पहुंचकर स्वर्गीय राजेन्द्रसिंह धरनावधा के निवास पर जायेंगे। श्री सिंधिया रात्रि नौ बजे भोपाल पहुंचकर नियमित विमान सेवा से दिल्ली के लिय रवाना हो जायेंगे।



सोशल मीडिया