प्रभात झा का काफिला रोककर दिखाऐ काले झण्डे

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

अब सवर्णों का विरोध  झेलना पड रहा है भाजपा सरकार को 

प्रभात झा का काफिला रोककर दिखाऐ काले झण्डे  

एससी एसटी कानून के विरोध में उग्र आंदोलन, पहनाई चूडियां  
मुरैना । सुप्रीम कोर्ट के संशोधित फैसले को केन्द्र सरकार द्वारा पलटने एवं उसे और सख्त बनाकर सवर्णों का विरोध अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार को झेलना पड रहा है। धीरे-धीरे सवर्ण समाज के लोग संगठित होकर नेताओं का विरोध करने में लगे हुए है, इसी के तहत शुक्रवार को जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा मुरैना में पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे तो सवर्ण समाज के लोगों ने उनका काफिला रोककर नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झण्डे दिखाये और चूडियां फेंक दी। इस दौरान सुमावली विधायक विरोध करने वालों के हाथ जोडते नजर आये।  
एससी एसटी कानून को सख्त बनाये जाने के विरोध में देश भर में सवर्ण समाज के लोग अब आंदोलन करने के मूड में आ गये हे और यह मुहिम सोशल मीडिया से चलकर सडकों पर आ गई है। जिलेभर में सवर्ण समाज के लोग आगामी चुनाव में भाजपा सरकार सहित अन्य दलों के नेताओं का विरोध करने का मन बना रहे है और इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। भविष्य में सवर्ण समाज का विरोध नेताओं के लिये नासूर साबित हो सकता है। शुक्रवार की दोपहर कृषि उपज मण्डी के पास स्थित जगदम्बा पैलेस में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित हो रहा था और इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, सांसद अनूप मिश्रा आदि को बुलाया गया था। जिसमें सांसद तो नही आये, परंतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा अपने काफिले के साथ नैनागढ रोड पर प्रवेश कर गये तभी कृषि उपज मण्डी गेट पर पहले से ही खडे सवर्ण समाज के लोगों ने नारेबाजी शुरू करते हुए काले झण्डे दिखाना शुरू कर दिया और पीएम मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाये। यही नही आंदोलनकारियों ने प्रभात झा की गाडी में चूडियां तक फेंक दी। सवर्ण समाज लोगों का कहना था कि जब तक एससी एसटी कानून लोकसभा में पास किया गया तब वहां उपस्थित सवर्ण समाज के सांसदों ने इसका विरोध करते हुए अपना पक्ष क्यों नही रखा। इस बात को लेकर देश भर के सवर्ण समाज के लोगों में सवर्ण सांसदों के विरूद्ध आक्रोश व्याप्त है तथा अब यह आक्रोश धीरे-धीरे आंदोलन का रूप लेता जा रहा है जो वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा की सरकार के लिये सिर दर्द साबित हो सकता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू सवर्ण समाज के लोगों के हाथ जोडकर काले झण्डे उन्हें देने की बात कह रहा थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  



सोशल मीडिया