युवक की चेहरा जली लाश मिली

स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव,   
img

 युवक की चेहरा जली लाश मिली
 ग्वालियर। बहोडापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर से दो दिन से लापता युवक की लाश सागरताल चौराहे के पास जलालपुर रोड पर मिली है। शव का चेहरा जला हुआ था।इससे साफ था कि मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जलाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहोडापुर थाने के विनय नगर मे रहने वाला विक्की कुशवाह २२ वर्ष दो दिन पहले लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमइंसानी थाने मे दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह बहोडापुर पुलिस को सूचना मिली कि सागरताल चौराहे के पास जलालपुर रोड पर एक युवक की लाश पडी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई।पुलिस ने मौके से लाश को कब्जे मे लिया। मृतक का चेहरा जला हुआ था। पुलिस अभी मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर ही रही थी तभी पता चला कि मरने वाले युवक का नाम विक्की है जो दो दिन से लापता था। पुलिस ने मृतक का शव पीएम क बाद परिजनो को सौप मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।



सोशल मीडिया