लड़ाकू विमान मिग-27 उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैश
जोधपुर/जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. यह हादसा देवरिया गांव के पास हुआ है। हालांकि इस दुर्घटना से पहले ही विमान का पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर आ गया था। यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोमबित घोष ने दी।
कर्नल घोष ने बताया कि वायुसेना का विमान नियमित उड़ान पर था। मिग-27 ने विमान ने वायुसेना के जोधपुर स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया, 'मिग-27 विमान ने वायुसेना के जोधपुर एयरबेस से आज सुबह एक नियमित उड़ान भरी थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही उसका पायलट विमान से सुरक्षित निकल गया था। इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जाएगी।'
जोधपुर के उपायुक्त अमनदीप सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और क्षेत्र की घेराबंद कर ली गई है।
लड़ाकू विमान मिग-27 उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैश
नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Sep 04 2018
सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
नाग पंचमी 25 को - मंदिरों मे दूर से होगी पूजा
Jul 19 2020 -
Photography: The Passion That Drives The Thrill
Sep 29 2020 -
kkk33
Mar 12 2020 -











