जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने की भूख हड़ताल

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने की भूख हड़ताल
परिषद की बैठक बुलाने की मांग
ग्वालियर। शहर में बिजली, पानी और सड़क जैसी जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने आज सुबह दस बजे से जलविहार पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस अवसर पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा ने निगम नगरीय निकाय कानून का उल्लघंन करते हुए टूटी सड़के, गंदे पानी, गंदगी के ढेर आदि जैसी विकराल समस्यों के निराकरण से मुंह फेर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही निगम परिषद की बैठक बुलाकर इन समस्याओं पर चर्चा के साथ ही इनका निराकरण किया जाए। इस अवसर पर बड़ी पाटी्र्र पार्षदों के साथ ही बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री शर्मा ने कहा कि निगम परिषद की बैठक बुलाने, स्वच्छ पानी दिलाने, टूटी सड़को को बनवाने, गंदगी का ढेर हटाने, सफाई अभियान चलाने, कर्मचारियों को उनका हक दिलाने जैसी अनेक जनसमस्यांओ को परिषद में उठाएगी। इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, पार्षद दल प्रभारी आनंद शर्मा, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा सभी पार्षद, पार्षद, प्रत्याशी, पूर्व पार्षद मोर्चासंगठन, विभाग प्रकोष्ठ सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। भूख हड़ताल का समापन 5 सितंबर को किया जाएगा।

 

 



सोशल मीडिया