नेहरू और लेडीज पार्क का सौन्दर्यीकरण अब भी अधूरा

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

करोड़ों खर्च होने के बावजूद---------
नेहरू और लेडीज पार्क का सौन्दर्यीकरण अब भी अधूरा
ग्वालियर। शासन की अमृत योजना में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है, वहीं इसके माध्यम से शुरू हुए काम आज भी आधे अधूरे पड़े हुए हैं। इसी तरह इस योजना के तहत् शहर में स्थित नेहरू और लेडीज पार्क का सौन्दर्यीकरण होने के साथ ही सितम्बर माह में इनका लोकार्पण होना था लेकिन सितम्बर शुरू हो चुका है लेकिन इनका काम आज भी अधर में लटका हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अमृत योजना के तहत शहर के कुछ पार्कों का चयन सौन्दर्यीकरण के लिए किया गया था जिनमें कम्पू स्थित नेहरू पार्क तथा छत्री मण्डी स्थित लेडीज पार्क को शामिल किया गया था। इसके तहत इन्हें आकर्षक रूप देकर यहां आने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना था। इसमें पीने का पानी, बिजली, बैठक व्यवस्था से लेकर आकर्षक पेड़ पौधे लगाना आदि शामिल थे। 
निर्धारित बजट से अधिक  खर्च
अमृत योजना के तहत सौन्दर्यीकरण के लिए चयनित नेहरू और लेडीज पार्क के लिए बजट भी निर्धारित किया गया था जो कि लाखों से अब करोड़ों तक पहुंच गया है, इसके बावजूद आज तक इन पार्कों का काम पूरा नहीं हो सका है। स्थिति यह है कि पैसा पानी की तरह बहाए जाने के बावजूद जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन पार्कों का सौन्दर्यीकरण होने के बाद इसी माह लोकार्पण भी होना था। लेकिन वर्तमान में जो स्थ्ििति है उसे देखकर फिलहाल अगले दो से तीन माह तक  यह काम पूरा नहीं हो सकता, वहीं इस बीच कितना रुपया और खर्च हो जाएगा यह भी नहीं कहा जा सकता।



सोशल मीडिया