पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ बंद कराने साईकिल और तांगों पर निकले कांग्रेसी
रेल रोकने जा रहे कम्युनिष्ट नेता गिरफ़तार
ग्वालियर / पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया। शहर मेेबंद का मिला जुला असर देखने को मिला। कहीं बाजार खुले रहे तो कहीं बंद रहे । सड़कों पर सवारी वाहन भी चले और पेट्रोल पंप भी खुले रहे। बंद के चलते शहर में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। बंद के दौरान यात्री वाहन चलने से लोगों को राहत रही। शहर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में पार्टी का झंडा और मूल्य विरोधी पोस्टर लिए सुबह से ही सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान वे दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों में झुण्ड बनाकर चले कुछ कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए घोड़ा गाड़ी पर बैठकर निकले कांग्रेसियों ने निवेदन कर दुकानें बंद कराई। छोटे व्यापारियों की दुकानों के आधे शटर खुले थे जबकि बड़े संस्थान और शोरूम संचालकों ने अपने संस्थान नहीं खोले।
भारत बंद को देखते हुए पुलिस भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात किये थे, इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी और फिक्स पिकेट से भी प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी गई। अधिकांश स्कूल आज बंद रहे। उधर बंद दौरन रेल रोकने जा रहे करीब दो दर्जन कम्युनिष्ट नेताओं को पुलिस ने स्टेशन परिसर में धुसने से पहले ही गिरफ़तार कर लिया। बंद के चलते रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ तथा जीआरपी भी अलर्ट रही। बंद के दौरान कोई गडबडी न हो इसके लिए पुलिस तडके से ही सडकों पर आ गई थी। जिसके चलते बंद शांति पूर्ण रहा।











