सवर्ण समाज ने केन्द्रीय मंत्री तोमर को दिखाए काले झण्डे
ग्वालियर। एससी एसटी एक्ट की खिलाफत कर रहे सवर्ण समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज बुधवार को इन लोगों ने रेसकोर्स रोड स्थित केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के निवास पर पहुंचकर उन्हें काले झण्डे दिखाए और एक ज्ञापन सौंपा।
आज सुबह जब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रेलवे चेयरमेन के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए निकलने वाले थे। इससे पूर्व ही सवर्ण समाज से जुड़े विभिन्न संगठन के नेता और कार्यकर्ता उनके रेसकोर्स रोड स्थित निवास पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद जैसे ही श्री तोमर बाहर निकले इन लोगों ने उन्हें घेर लिया और काले झण्डे लहराना शुरू कर दिया। वहीं श्री तोमर को एक ज्ञापन सौंपते हुए उस पर उचित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर यहां कड़ी पुलिस व्यवस्था थी ताकि कोई हंगामा ना हो सके।











