केन्द्रीय मंत्री के साथ रेलवे बोर्ड चैयरमैन ने देखे निर्माण कार्य
बैठक में तोमर ने दिए आवश्यक निर्देश
ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर रेलवे द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए कहा गया।
रेलवे चैयरमैन लोहानी के साथ हुई बैठक के दौरान मंत्री माया सिंह, कलेक्टर और डीआरएम उपस्थित थे। बैठक के बाद रेलवे अधिकारी और श्री तोमर, मंत्री श्रीमती माया सिंह रायरू ओवर ब्रिज सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर होने वाले निर्माण कार्य किस स्थिति में यह देखा और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
ट्रेकमेटेंम्बर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
रेलवे बोर्ड के चैयरमैन अश्विनी लोहानी आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आए। रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्टेशन पर स्वागत किया। वहीं ट्रेकमेंटेंम्बर कर्मचारियों ने इस अवसर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
रेलवे बोर्ड चैयरमैन श्री लोहानी ने यहां आने के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से फैडरेशन द्वारा उनसे चंदा वसूली करने सम्बन्धी शिकायत शामिल थी। इसके साथ ही म्यूचुअल ट्रांसफर कर्मचारियों को रिलीव करने सहित अन्य मांगे शामिल थीं।











