स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग
सतर्कता से टला बड़ा हादसा
ग्वालियर। चिरवाई नाके पर आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक वैन में अचानक आग लग गई। वैन में 16 बच्चे थे लेकिन किसी को भी कोई चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार चिरवाई नाके पर आज सुबह एक स्कूली वैन बच्चों को लेकर आ रही थी। इसी बीच गैस सिलेण्ड खत्म हो गया और वैन रुक गई। इसके बाद जब चालक उसमें पैट्रोल डालने का प्रयास कर रहा था तो अचानक आग लग गई। इसी समय इस स्थान पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जैसे ही आग देखी तो वह तुरंत दौड़कर वहां पहुंचे और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।
स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग सतर्कता से टला बड़ा हादसा
स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव,एजुकेशन, Sep 12 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











