युवक ने सागरताल में कूंदकर की आत्महत्या
ग्वालियर / बहोडापुर थाना क्षेत्र में स्थित सागरताल में सुबह एक युवक ने कूंदकर अपनी जान दे दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सागर ताल से दमकल दस्ते की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक युवक ने सागरताल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई।जांच में पता चला है कि मृतक का नाम कैलाश निवासी तारागंज है। बताया जाता है कि युवक अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा और उसने पहले सिगरेट पी और उसके बाद सागरताल में छलांग लगा दी। सागरताल में नहा रहे युवकों ने जबतक युवक के पास पहुंच कर बचाने का प्रयास किया तबतक उसने दम तोड दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्र्रारंभ कर दी है।











