स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, केद्रीय मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ

नेशनल न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव,   
img

 स्वच्छता पखवाड़ा शुरू,  केद्रीय मंत्री  तोमर ने  किया शुभारंभ 
ग्वालियर/"स्वच्छता ही सेवा" स्वच्छता पखवाड़ा शुरू केद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री  नरेद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में मेला परिसर स्थित मंगल वाटिका में आयोजित हो रहा है स्वच्छता पखवाड़ा का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम। स्वच्छता पखवाड़े के साथ-साथ आज से ही जिले में पर्यटन स्वच्छता पखवाडा भी मनाया जाएगा।  कार्यक्रम में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री  जयभान सिंह पवैया  ,महापौर  विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक  भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत की अध्यक्ष मनीषा भुजबल सिंह, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष  बालेन्दु शुक्ल, जीडीए के अध्यक्ष  अभय चौधरी,  साडा अध्यक्ष  राकेश जादौन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम एवं नगर निगम के सभापति राकेश माहौर भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं।
साथ ही जिला कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, जिला पंचायत सीईओ  शिवम वर्मा एवं एडीएम संदीप केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक और स्वच्छता दूत मौजूद हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद शहर के एक दर्जन पर्यटन स्थलों पर मंत्रीगण समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण सामूहिक साफ सफाई करने पहुंचेंगे।
केन्द्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमर बाजा ताल, मंत्रिगण  माया सिंह पुराना हाईकोर्ट, जयभान सिंह पवैया किला गेट वह  नारायण सिंह कुशवाह महाराज वाडा पर सामूहिक साफ सफाई कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
 प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता पखवारा में सामूहिक देश के नागरिकों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने के लिए ग्वालियर के कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं ।
स्वच्छता का संदेश देने निकली साइकिल रैली
 
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता का संदेश देने के लिए शनिवार को प्रातः काल साइकिल रैली भी निकाली गई। यहां बाल भवन से कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा एवं नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया ।यह रैली बाड़ा व फूल बाग सहित शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल मेला परिसर पहुंची।


सोशल मीडिया