पार्थवेश्वर शिवलिंग अनुष्ठान हजारों पुण्यो से सम्भव होता है

स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म,   
img

पार्थवेश्वर शिवलिंग अनुष्ठान  हजारों पुण्यो से सम्भव होता है

जीव को अकाल मृत्यु से बचाता ही है साथ ही यश कीर्ति भी मिलती

ग्वालियर, /  तुलसी मानस भवन में आयोजित पार्थवेश्वरशिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के पांचवे दिवस महाराज श्यामानन्द शुक्ला  ने बताया कि महा रुद्राभिषेक अनुष्ठान करने से भक्तों के पापों का नाश होता है। साथ ही मनुष्य को पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है। हजारो पुण्यो के उदय से जीव यह अनुष्ठान कर पाता है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान  निशा, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, आशा अभय पापरीकर,शकुंतला विहवल सेंगर, मन्जू सचिन्द्र गुप्ता, सर्वश्री आनन्द मोहन छापरवाल, अमित परिहार, नवल राजपूत, सुधीर दुबे, राजू सेठ, जे एस गौर, अमित परिहार व अंकित घुरैया सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित हो पुण्य लाभ के भागीदार बने। 



सोशल मीडिया