रिकॉर्ड तोड़ साबित होने वाली है फिल्म 2.0

एंटरटेनमेंट,   
img

रिकॉर्ड तोड़ साबित होने वाली है फिल्म 2.0 
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अहम किरदार निभा रहे हैं बड़े पर्दे पर 29 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है। खास बात यह है कि इस फिल्म को रिलीज़ से पहले ही एक रिकॉर्ड बना लिया है। इसका पहला रिकॉर्ड महंगी फिल्मों के नाम गया है। दरअसल, रजनीकांत स्टारर फिल्म का बजट करीब 550 करोड़ बताया गया है। इसलिए माना जा रहा है कि यह भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी टॉप 10  फिल्मों में से एक है। जानकारों की मानें तो दुनिया में जो भी देश मंहगी फिल्में बनाता है उनमें सभी फिल्मों को यदि जोड़ लिया जाए तो यह फिल्म दुनिया की नौंवी सबसे महंगी फिल्म साबित होती है। वैसे तो यह फिल्म रजनीकांत की ही पहले आ चुकी फिल्म रोबोट का सीक्वल है, पर कहा जा रहा है कि यह पहली वाली फिल्म से ज्यादा हिट रहने वाली है, क्योंकि इसके रिलीज होने से पहले ही इसने रिकॉर्ड बनाने शुरु कर दिए हैं। 
  



सोशल मीडिया