पार्र्षद सतीश ने की कटोराताल की सफाई

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

पार्र्षद सतीश ने की कटोराताल की सफाई
ग्वालियर। बीते रोज शनिवार को मोर छठ का पर्व परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने शहर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मोर विसर्जन किया। शहर से सबसे अधिक लोग कटोरताल पर पहुंचे और पूजा- अर्चना तथा विसर्जन किया। इस दौरान यहां काफी कचरा-कूड़ा जमा हो गया। इधर आज सुबह ही अपने समर्थकों और क्षेत्रीय लोगों के साथ पार्षद सतीश सिकरवार कटोरताल पहुंच गए और साफ-सफाई शुरू कर दी। इस दौरान श्री सिकरवार ने स्वयं झाडू लगाने के साथ कचरा और गंदगी भी साफ की। उल्लेखनीय है कि मूति विसर्जन आदि के लिए कटोराताल पर छोटा कुण्ड बनाया गया है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग कटोराताल में ही विसर्जन कर जाते हैं। इसके चलते यहां मुख्य ताल के साथ ही छोटे कुण्ड की भी सफाई की गई। 



सोशल मीडिया