रामलीला के लिए हुआ भूमि पूजन

स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म,   
img

रामलीला के लिए हुआ भूमि पूजन
ग्वालियर।श्री रामलीला समारोह समिति के अन्तर्गत रामलीला समारोह का 71वां भूमि पूजन, ग्वालियर के जिलाधीश अशोक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । भूमि पूजन का कार्यक्रम केदारपुर के संजीव शास्त्री तथा उनके सहयोगियों द्वारा भगवान राम का विधिवत पूजन मंत्रोचार के साथ कराया गया। तत्पश्चात कलेक्टर तथा समिति के सदस्यों द्वारा भूमि को खोदकर भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर बेण्ड-बाजों द्वारा मधुर मंगल गीत गाये गये। कलेक्टर  अशोक वर्मा ने रामलीला के सफल आयोजन हेतु कहा कि श्रीराम की लीला का मंचन होना बहुत ही पुण्य कार्य है और युवा पीढी को भगवान राम का चित्रण कराना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि देश की संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होने वादा किया कि वे सपरिवार सहित श्रीराम की लीलाओं का दर्शन करने आयेगे। भूमि पूजन के पश्चात ग्वालियर कलेक्टर अशोक वर्मा को समिति के सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया । भूमि पूजन के कार्यक्रम का संचालन  विमल जैन, स्वागत-  राधेश्याम भाकर तथा अध्यक्षता विष्णु गर्ग द्वारा की गई । आभार रमेश चौरसिया जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने रामलीला में होने वाले कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कलेक्टर  अशोक वर्मा का भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया । लीला मंचन वृन्दावन के स्वामी  रसिक बिहारी जी महाराज के निर्देशन में श्री हरीबाबा रामकृष्ण लीला मण्डल के कलाकारों द्वारा 05 अक्टूबर 2018 से 20 अक्टूबर 2018 तक किया जायेगा । 
समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गर्ग, स्वागतध्यक्ष राधेश्याम भाकर, संयुक्त अध्यक्ष सत्यकुमार मिश्रा, महासचिव विमल जैन,चन्द्रमोहन नागोरी,रमेश चौरसिया,कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, सुरेश बंसल, ओम प्रकाश अग्रवाल, ए.आई.सी.सी. पर्यवेक्षक धीरज गावा,डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा, किशोर गुप्ता,सहस्वागत अध्यक्ष यश गोयल, स्वागत सचिव सुधीर गुप्ता,सुरेश बंसल, संगठन सचिव रामनारायण मिश्रा, बी.एस. राजपूत,मोहन चौहान,, चलसमारोह संयोजक, राजेश ऐरन, गुड्डू वारसी (पूर्व पार्षद),पूजा एवं आरती संयोजक राजकुमार गुप्ता, अजय जैसवानी, संयुक्त महासचिव दीपक जैन, नरेन्द्र मंगल, प्रदीप पाराशर,महेश गोयल,रूचिराम ठाकुर,रामनिवास माहेश्वरी, लीला संयोजक, संतोष शर्मा,डॉ. नरेश देव,, नरेश खण्डेलवाल, अखिल अरजरिया,व्यवस्था संयोजक जगदीश खण्डेलवाल, संजय कठ्ठल एवं शंकर नारवानी किशन मुदगल, लतीफ खॉ मल्लू,कृष्णकांत दीक्षित, चतुर्भुज धनोरियाराकेश शर्मा,आनंद शर्मा,महाराज सिंह पटेल,मोहसिन बेग,मोहन गोयल,उमाकांत सोनी,शीतल अग्रवाल, मनोज भार्गव, रामनरेश तोमर,अमर सिंह बेग,नाबव हुसैन उस्मानी,केदार गुप्ता,समीर वारसी, समीर खान हमीर वारसी,संजय शर्मा, महलगांव,रविन्द्र सिंहल,अमर सिंह माहौर, श्रीचंद बलेचा,कैलाश चावला,कमलेश कौरव,रमा पाल, विधादेवी कौरव, सुरेन्द्र शर्मा, हरिओम शर्मा,रूचिका श्रीवास्तव, रचना कुशवाह,सुनीता तोमर, मीनू परिहार,लता कुशवाह,उषा दण्डोतिया,स्वर्णलता जेन,सरोज मिश्रा,उमा शंकर सोनी, मोहन जोनी, राजीव चड्ढा,महेन्द्र खत्री,नंदकिशोर रजक (नंदू), रामकुमार शर्मा आदि सभी सदस्य भूमि पूजन में उपस्थित थे। 

 



सोशल मीडिया