राहुल ने किया चुनावी अभियान का आगाज
पूजा-अर्चना के साथ भोपाल रोड शो शुरु
भोपाल सोमवार को राहुल के रोड शो के जरिए कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह गुजरात के बाद मध्य प्रदेश के चुनावी रण में भी सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में लालघाटी से दशहरा मैदान तक करीब 13 किलोमीटर के रोड शो के साथ पार्टी चुनाव अभियान का आगाज किया। राहुल गांधी सोमवार दोपहर करीब 1 बजे भोपाल पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का कांग्रेस के 17 नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी बड़े नेता शामिल हैं। इसके साथ ही राहुल यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राहुल के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के करीब 15000 कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिनमें ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। रोड शो की शुरुआत से पहले पूजा अर्चना और शंखनाद किया गया। रोड शो लालघाटी, वीआईपी गेस्ट हाउस, रॉयल मार्केट, सदर मंजिल, मोती मस्जिद क्रॉसिंग, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोषनपुरा चौराहा, न्यूमार्केट, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज होते हुए भेल दशहरा मैदान पहुंचेंगे। यही नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता गणेश प्रतिमा भी साथ लेकर आए थे। कांग्रेस ने इसके जरिए साफ संकेत दिया कि पार्टी राज्य में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ेगी। राहुल गांधी के रोड शो से पहले सूबे की राजधानी भोपाल को कांग्रेस ने राहुल गांधी और अन्य नेताओं के पोस्टरों से पाट दिया गया था। इन पोस्टरों में राहुल गांधी की टीका और अक्षत वाली तस्वीरें दिख रही थीं। इसके अलावा एक तस्वीर में वह शिवलिंग पर जल चढ़ाते नजर आ रहे थे, जबकि बैकग्राउंड में कैलाश मानसरोवर की तस्वीर थी। इस तस्वीर में राहुल गांधी को शिवभक्त करार दिया गया है। हालांकि पार्टी के भीतर पोस्टरों से दिग्विजय सिंह की तस्वीरें गायब होने को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
राहुल गांधी के रोड शो को सफल बनाने के लिए टिकट दावेदारों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी आलाकमान की ओर से दी गई है। जाहिर है कि इस साल अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में टिकट की चाहत रखने वाले दावेदार भी अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
गौरतलब है कि मध्?य प्रदेश में बीते 15 साल से कांग्रेस सत्?ता से दूर है। ऐसे में कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को मेगा रोड शो बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खुद तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।
राहुल ने किया चुनावी अभियान का आगाज, पूजा-अर्चना के साथ भोपाल रोड शो शुरु
नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़,आर्टिकल,सिटी लाइव, Sep 17 2018
सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
नाग पंचमी 25 को - मंदिरों मे दूर से होगी पूजा
Jul 19 2020 -
Photography: The Passion That Drives The Thrill
Sep 29 2020 -
kkk33
Mar 12 2020 -











