कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का भुगतान तत्परता से किया जाए-बी एम शर्मा
ग्वालियर /ग्वालियर संभाग के आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा है कि शासकीय कर्मचारियों को शासन द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान तत्परता से प्राप्त हो, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। कई विभागों में अभी-भी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। यह आपत्तिजनक है। जिन विभागों में भुगतान की कार्रवाई अभी-भी लंबित है, वे विभागीय अधिकारी तत्परता से भुगतान की कार्रवाई कराएं। संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने सोमवार को मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। बैठक में संभागीय संयुक्त आयुक्त श्री बी एल जाटव, उपायुक्त विनोद भार्गव, संयुक्त संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. दीक्षित, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास सीमा शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम आर के श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के एरियर की राशि के भुगतान की समीक्षा करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचई विभाग, मेडीकल शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के अनेक कर्मचारियों को अभी-भी सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान नहीं मिला है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारी तत्परता से कर्मचारियों के देयक प्रस्तुत करें, ताकि लेखा विभाग के माध्यम से भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। आयुक्त बी एम शर्मा ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के मेडीकल देयकों का भुगतान भी समय पर प्राप्त हो, यह सुनिश्चित किया जाए। संभाग के सभी जिलों से मेडीकल देयकों के भुगतान के प्रकरण प्राप्त होते हैं। इन प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक हो तो माह में बैठक दो या तीन बार भी आयोजित की जाए, ताकि प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की भी विस्तार से समीक्षा की गई। योजना के तहत संभाग में कुल 22 लाख 21 हजार 430 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 18 लाख 93 हजार 77 का सत्यापन कर लिया गया है। योजना के तहत संभाग में अंत्येष्टि सहायता के तहत 835 परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई गई है। अनुगृह सहायता के तहत सामान्य मृत्यु होने पर 683 परिवारों को दो - दो लाख रूपए की सहायता राशि वितरित की गई है। इसके साथ ही अनुग्रह सहायता के तहत ही दुर्घटना में मृत्यु होने पर संभाग में 86 परिवारों को 4 - 4 लाख रूपए की सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रसव पूर्व जाँच एवं प्रोत्साहन के लिये संभाग में 4 हजार 342 तथा संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन के लिये 5 हजार 618 माताओं को सहायता राशि वितरित की गई है। बैठक में संभागीय आयुक्त ने अन्य विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।












