साइकिल चलाकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिया स्वच्छता का संदेश

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

साइकिल चलाकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने  दिया स्वच्छता का संदेश

ग्वालियर / स्वच्छता के प्रति जन जागृति लाने के उद्देश्य से 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से आनंदकों की साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का शुभारंभ कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने फूलबाग मैदान से किया। दोनों ही अतिथियों ने स्वयं भी साइकिल रैली में साइकिल चलाकर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जन जागृति लाने का प्रयास किया।  साइकिल रैली के शुभारंभ अवसर पर एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, आनंदम के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों और बड़ी संख्या में आनंदकों ने साइकिल रैली में भाग लिया। यह साइकिल रैली फूलबाग से प्रारंभ होकर एजी ऑफिस, कटोराताल, कम्पू, महाराज बाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया, शिंदे की छावनी होते हुए फूलबाग पर समाप्त हुईरैली के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने साइकिल रैली में उपस्थित सभी आनंदकों से कहा कि स्वच्छता ही सेवा का कार्य बहुत की महत्वपूर्ण है। समाज के सभी वर्गों को स्वच्छता कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ संस्थाओं में स्वच्छता के लिये भी अभियान चलाकर कार्य किए जाने की आवश्यकता हैपुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन ने कहा कि हमारे देश में स्वच्छता अभियान के माध्यम से जो महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है, उसके बेहतर परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं। हमारा ग्वालियर भी स्वच्छता में अव्वल आए, इसके लिये और कार्य करने की आवश्यकता है। शहर का हर नागरिक स्वच्छता अभियान से जुड़े, इसी उद्देश्य से हम सब साइकिल रैली के माध्यम से जन जागृति लाने का कार्य कर रहे हैं।  



सोशल मीडिया