पितृपक्ष पर धारा 144, नवरात्रि और दशहरा, दीपावली पर दिखेगा आचार संहिता का असर
ग्वालियर। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी विधानसभा चुनावों का असर त्यौहारों की रौनक पर दिखाई देगा। प्रशासन ने पितृ पक्ष से ही आचार सहिंता लागू करते हुए इसकी शुरूआत कर दी है। वहीं अगले माह किसी भी समय आचार संहिता लागू होने से इसका प्रभाव नवरात्रि और दशहरे से लेकर दीपावली तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि एससी, एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान नेताओं और मंत्रियों का घेराव कर उन्हें काले झण्डे दिखाए जाने की आड़ में शांति बनाए रखने के नाम पर प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इसी बीच अगले कुछ दिनों में चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगी और फिर यह नई सरकार के गठन तक जारी रहेगी।
त्योहारो की रौनक होगी फीकी
पितृपक्ष में जहां लोग धारा 144 के घेरे में हैं। वहीं नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पर चुनाव आचार संहिता का साया रहेगा जिसके चलते त्यौहारों की रौनक फीकी हो सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह त्योहारों पर चुनावों का असर दिखाई देगा।
धारा 144 में होगी खरीदारी
चूंकि जिले में इन दिनों धारा 144 लागू है और इसी बीच नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। इस अवसर पर बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ होगी जबकि धारा 144 के अंतर्गत किसी भी स्थान पर भीड़ आदि जमा होने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
पितृपक्ष पर धारा 144, नवरात्रि और दशहरा, दीपावली पर दिखेगा आचार संहिता का असर
स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म, Sep 28 2018
सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











