उपराष्ट्रपति कल आएंगे , स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारियां

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

उपराष्ट्रपति कल आएंगे
स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारियां

ग्वालियर। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कल शनिवार 29 सितम्बर को ग्वालियर आएंगे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति श्री नायडू ग्वालियर व्यापार मेले में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में डिजीटल क्लासरूम का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसके चलते पुलिस कंट्रोल रूप में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। इसमें कहा गया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही जिन स्थानो से उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उन मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
होटल, लॉज और धर्मशालाओं की चैकिंग शुरू
उपराष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए आज से शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित होटल, लॉज और धर्मशालाओं की चैकिंग शुरू कर दी गई है। वही शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी सघन चैकिंग की जा रही है।



सोशल मीडिया