सिलेण्डर फटने से चार की मौत पांच घायल
ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू दर्पण कॉलोनी पार्क के पास रहने वाले चरण सिंह राणा के मकान में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अचानक सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। घटना के समय मकान में ताला लगा हुआ था। जबकि इस हादसे में उसके पड़ौस में बना एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा। जिससे इसमें दबकर दो बच्चियों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाटीपुर स्थित न्यू दर्पण कॉलोनी मैं चरण सिंह राणा रहते हैं इन दिनों वह कहीं बाहर गए हुए हैं जबकि उनके मकान में ताला लगा हुआ है। इसी बीच शुक्रवार देर रात उनके पड़ौसियों की नींद जोरदार धमाका सुनकर खुल गई। बाहर निकलकर देखा तो उनके पड़ौस में रहने वाले परमाल सिंह और उसके भाई अनंत राम का दो मंजिला मकान जमींदौज हो चुका था। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर दमकल दस्ते ने अनंतराम एवं उसके भाई के परिवार को मलबे में से निकाला जिसमें अनंतराम उसकी पत्नी उमा और उसकी दो बेटी खुशी और कशिश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा राज घायल हो गया इसके साथ ही उसी मकान में रहने वाले परमाल सिंह का परिवार भी इस हादसे में घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब वह इस बात की पड़ताल में जुटी है कि आखिर बंद मकान में विस्फोट से पड़ौस का मकान कैसे गिर गया।











