उप राष्ट्रपति नायडू ने किया ग्रामीण डिजिटल स्कूलों का शुभारंभ

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,   
img

उप राष्ट्रपति नायडू ने किया ग्रामीण डिजिटल स्कूलों का शुभारंभ
ग्वालियर। भाजपा नेता और प्रधानमंत्री के रूप में स्व. अटलजी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश और समाज को जोडऩे का काम किया। यह बात उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज शनिवार को यहां मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 76 ग्रामीण सरकारी स्कूलों में 100 डिजिटल कक्षाओं का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिला डिजिटल कक्षाओं की स्थापना के क्षेत्र में  प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए उदाहरण बन गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की । इस अवसर पर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। इसके साथ ही महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह यादव, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ सुनील दुग्गल और मुस्कान फाउंडेशन के अभिषेक दुबे भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुस्कान फाउंडेशन एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से ग्वालियर जिले में डिजिटल कक्षाओं की स्थापना की जा रही है। मध्य प्रदेश का पहला ग्रामीण डिजिटल स्कूल भी केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा गोद लिए गए गांव चीनौर में स्थापित हुआ था।



सोशल मीडिया